आजाद नगर एसडीएम राकेश परमार ने किया अस्पताल व दुकानों का निरीक्षण
होटलों, किराना, खाद बीज दुकानदारों में साफ सफाई के संबंधी दिये निर्देश, कोरोना से बचाव और सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए
अलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर में एसडीएम राकेश परमार ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। नगर के आजाद गेट, बस स्टैंड पर होटल व्यापारी, किराना व्यापारियां, खाद-बीज की दुकानों को साफ सफाई, फ्रेश माल, खाद्य सामग्री, दुकानों पर विक्रय करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही एक्सपायरी तिथि के सामग्री नहीं बैचने की हिदायत भी दी। होटल व्यापारियो को खाने की सामग्री ढक कर रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परमार ने व्यापारियों से कोरोना वायरस के सक्रमण कोरोने और सुरक्षात्मक दृष्टि से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए। साथ ही ग्राहकों से भी उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए जाते हुए सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद-बीज की दुकानों पर पहुंच कर लायसेंस भी जांच करते हुए लाइसेंस की वैधता की स्थिति का अवलोकन किया तथा समय सीमा में उक्त लाइसेंस रीनिवल की कार्रवाई संबंधित दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान चंद्रशेखर आजाद नगर तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, आपूर्ति अधिकारी सुश्री सुनीता, सीएमओ इकबाल मनिहार, आरआई, पटवारी एवं टीम सदस्य उपस्थित थे।